भिनाय। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में उपखण्ड अधिकारी सुनील कुमार झिंगोनिया ने योग व मतदान को लेकर लोगों को शपथ दिलाई। दक्ष प्रशिक्षक भागचंद ने सभी को कपालभाति, अनुलोम-विलोम, शवासन, ताड़ासन सहित विभिन्न प्रकार के योगों के बारे में जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया। इससे पूर्व पंचायत समिति भिनाय के प्रधान सम्पतराज लोढ़ा, उपखंड अधिकारी झिंगोनिया, विकास अधिकारी अर्जुन सिंह शेखावत व भाजपा नेता सुभाष वर्मा ने सरस्वती माता के दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बूंदाबांदी के चलते खुले के बजाय स्कूल के होल में योगाभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर अजीत कुमार कावड़िया, अर्जुन खिंचीं, डॉ श्रीराम यादव, महेंद्र कुमार जोशी चांदसिंह गोहिल, मानसिंह राठौड़ सहित कई कर्मचारी व ग्रामीणों ने योगाभ्यास किया।

भिनाय : योग दिवस मनाया
ram


