भीलवाड़ा : राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले से कटे ओष्ठ-तालु से पीड़ित 5 बच्चे जयपुर रवाना

ram

भीलवाड़ा। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के कटे ओष्ठ और तालु से पीड़ित पाँच बच्चों को गुरुवार को जयपुर स्थित अभिषेक हॉस्पिटल में निःशुल्क ऑपरेशन हेतु भेजा गया। इन बच्चों को राज्य सरकार द्वारा आरबीएसके कार्यक्रम के तहत उच्च स्तरीय चिकित्सकीय देखरेख में मुफ्त सर्जरी की सुविधा दी जाएगी, जिससे वे सामान्य जीवन जी सकें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी. पी. गोस्वामी ने हरी झंडी दिखाकर ऑपरेशन वेन को रवाना किया और बच्चों तथा उनके परिजनों को शुभकामनाएं दीं। सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने बताया कि यह पहल उन जरूरतमंद परिवारों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो महंगे उपचार का खर्च नहीं उठा सकते। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर विभिन्न जन्मजात एवं गंभीर रोगों की पहचान की जाती है और योग्य बच्चों को सरकार द्वारा मुफ्त उपचार की सुविधा प्रदान की जाती है। जिला स्तर पर गठित आरबीएसके टीमों द्वारा इन बच्चों की स्क्रीनिंग कर ऑपरेशन की प्रक्रिया तय की गई। गुरूवार को जिले में स्क्रीनिंग जांच में जन्मजात बीमारियों से ग्रसित राधे पुत्र कमलेश, मेहुल पुत्र प्रकाश पोकरणा, माया पुत्री गोपाल जीनगर, श्रीया पुत्री शंकरलाल व प्रिया पुत्री रामेश्वर लाल सहित कुल 5 बच्चों को ऑपरेशन के लिए उच्च चिकित्सा संस्थान में उपचार के लिए भिजवाया गया है। इनके इलाज का समस्त प्रकार का खर्चा राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की इस योजना के तहत अब तक जिले के कई बच्चों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है। यह कार्य स्वास्थ्य विभाग, एनएचएम व संबंधित चिकित्सकीय संस्थानों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। इस अवसर पर एडीएनओ आरबीएसके डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, अभिषेक हॉस्पिटल से गिरीश माथुर, अभिभावकगण एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *