भीलवाडा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व पर आर्थिक विश्व युद्ध रूपी टैरिफ नीति लागू कर दी है जिससे पुरी दुनिया में बवाल मचा हुआ है लेकिन आने वाले 90 दिनों में ट्रंप टैरिफ नीति को लेकर घुटनों पर आएगा तथा भारत 2035 तक फिर विश्व गुरु बनेगा। राजस्थान ही नहीं देश में कपड़ा उद्योग में अग्रणी भीलवाड़ा जिले में स्थित ज्योतिष नगरी के नाम से विख्यात कारोई के ज्योतिष पंडित डॉ.गोपाल पुत्र नानूराम उपाध्याय ने यह भविष्यवाणी की है । वैद गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केंद्र के निदेशक एवं ज्योतिष पंडित डॉ उपाध्याय ने ब्रह्मांड में वर्तमान स्थिति में चल रही ग्रहों की चाल और ज्योतिष गणना के आधार पर यह आंकलन करते हुए बताया कि राहु ग्रह और शनि ग्रह की दशा के फेर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फंस चुके हैं और इन दोनों ग्रहों की चाल के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व पर आर्थिक विश्व युद्ध रूपी टैरिफ नीति लगा रखी है। अमेरिकी फर्स्ट नीति के तहत राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन भारत रूस पर टैरिफ का आक्रामक रूप अपना रखा है इससे पूरे विश्व के देशों में आर्थिक विकास पर प्रभाव पड़ेगा। डॉ.उपाध्याय ने बताया कि ट्रंप का यह सोच की टैरिफ बढाने से अमेरिका का विकास होकर आर्थिक उन्नति होगी लेकिन यह दांव ट्रंप पर उल्टा पड़ेगा और अमेरिका की जनता को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी। जहां तक भारत का सवाल है तो भारत पर लगाया गया 50% टैरिफ की बात है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार विश्व में सभी देशों को साथ लेकर चलने वाले नीति के कारण उसका भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर ट्रंप की दमनकारी टैरिफ नीति से विश्व के अन्य देशों से अमेरिका के रिश्ते और खराब होंगे। उन्होंने बताया कि ग्रहों की चाल के कारण आगामी 90 दिनों के अंदर और 1 दिसंबर 2025 से पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति भारत के साथ घुटनों के बल पर आ जाएगी। यही नहीं इस टैरिफ नीति के कारण विश्व में नए समीकरणों का निर्माण होगा। रूस चीन भारत का आर आई सी गठबंधन मजबूत होगा तथा ब्रिक्स संगठन देशों को मजबूती मिलेगी एवं रूस चीन भारत ब्राजील साउथ अफ्रीका देश मिलकर व्यापार को अपनी मुद्रा में करने लगेंगे जिससे विश्व में शक्ति संतुलन एशिया की तरफ बढ़ता जाएगा और भारत की साख बढेगी तथा भारत के आर्थिक विकास गति की दर 6 से 7% की दर से सन 2025 से 26 तक भारत के आर्थिक विकास गति बनी रहेगी । इससे बौखलाकर 7 दिसंबर 2026 तक भारत की टैरिफ नीति पर अमेरिका फिर विचार करेगा। डॉ. उपाध्याय ने यह भी भविष्यवाणी की है कि आने वाले समय में सन 2035 तक भारत विश्व गुरु बनने की स्थिति में आ जाएगा और भारत की आर्थिक स्थिति बहुत ही सुदृढ हो जाएगी। भारत की वसुदेव कुटुंबकम नीति से भारत की विश्व में लोकप्रियता इतनी बढ़ेगी दुनिया भारत को फिर एक बार विश्व गुरु के रूप में स्वीकार करेगी ।

भीलवाडा : “ट्रंप” टैरिफ को लेकर 90 दिन में घुटने पर आएगा, 2035 तक भारत बनेगा फिर विश्व गुरू, कारोई के ज्योतिष डाॅ.गोपाल उपाध्याय की भविष्यवाणी
ram


