भीलवाड़ा : नवरंग संगम 2025 में डांडियों की खनक से गूंजा संगम विश्वविद्यालय प्रांगण

ram

भीलवाड़ा। संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा में नवरात्र के अवसर पर डांडिया कार्यक्रम नवरंग 2025 का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के स्टूडेंट वेलफेयर डीन प्रो प्रीति मेहता ने बताया कि स्टूडेंट वेलफेयर एवं स्टूडेंट सोसाइटी के सानिध्य में विशाल स्तर पर विश्वविद्यालय प्रांगण में डांडिया कार्यक्रम अयोजित किया गया।अलग अलग राउंड द्वारा छात्र छात्राओं ने रंग बिरंगी वेशभूषा में प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय के फैकल्टी, स्टाफ द्वारा माताजी की आरती करके शुरुआत करी।वाइस चांसलर प्रो करुणेश सक्सेना ,प्रो वीसी प्रो मानस रंजन ,रजिस्ट्रार डॉ आलोक कुमार ने नवरात्रा की सभी को बधाई दी।स्टूडेंट वेलफेयर डिप्टी डीन डॉ श्वेता बोहरा ने बताया कि बेस्ट वेशभूषा में वरदान बोहरा,भूमिका कानावत,बेस्ट मूव में आदित्य शर्मा,प्रीति राय,मोस्ट एनर्जेटिक डांस में लक्की साहू, अक्षिता माहेश्वरी,बेस्ट परफॉर्मेंस में अभ्युदय सिंह,सानिया को पुरुस्कार दिया गए।कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्टूडेंट कोर टीम सदस्य आर्यन, काव्या , सुजल,आयुषी जैन,रिद्धिमा आदि का सहयोग रहा।कार्यक्रम संचालन छात्र हर्ष सोमानी ने किया।कार्यक्रम के स्पॉन्सर कोको कैफे,श्री गोविंदम रिसोर्ट,बबलू बार्बर का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *