भीलवाड़ा : पिता पुत्र व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा, महज 4 घंटे मे दबोच लिया आरोपी

ram

भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र मे मंगलवार रात हुई लूट की वारदात मामले का खुलासा पुलिस ने महज चार घंटे में कर दिया। मास्टरमाइंड लुटेरा पुराना नौकर ही निकला। पुलिस ने देर रात वारदात के बाद 400 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला।, लूट की वारदात को लेकर 70 से अधिक बदमाशों से पूछताछ करके किराणा व्यापारी से लूट करने वाले को 4 घंटे के अंतराल मे दबोच लिया। आरोपी की पहचान सरजीत सिंह पुत्र रतन सिंह (खड़ब कोटपुतली जयपुर ग्रामीण) के रूप में हुई है। दरअसल मंगलवार रात किराणा व्यापारी धर्मदास मदनानी अपने बेटे के साथ घर के लिए निकले। इस दौरान सरजीत सिंह कार में अन्य लोगों के साथ आया। लकड़ी से प्रहार किया और 9.90 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया। इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। कोतवाल गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि वारदात के बाद लुटेरों के बच निकलने वाले रास्तों की नाकाबंदी की। इसके बाद होटल, ढाबे तलाशे गए। संबंधित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। बीटीएस तकनीक के जरिए फोन नंबरों की पहचान की गई। साइबर सेल ने 20 हजार से अधिक फोन नंबर को तलाशा और संदिग्ध नंबरों की पहचान की गई। इस दौरान पता चला कि हरणी महादेव जंगल में आरोपी सरजीत भागा है। उसे वहां से दबोच लिया गया। फिर पूछताछ में पता चला कि वह व्यापारी के यहां काम कर चुका है। उसे पता था कि रात के समय वे लोग बड़ी रकम लेकर घर जाते हैं। इसलिए योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *