भीलवाड़ा। शहर के पटेलनगर इलाके में शुक्रवार सुबह एक मेडिकल स्टोर संचालक ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया,। पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त युवक घर पर अकेला था। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। प्रताप नगर थाने के अनुसार पटेलनगर निवासी देवेंद्र 40 पुत्र राधेश्याम जायसवाल का पटेलनगर स्थित मीरां सर्किल पर मेडिकल स्टोर संचालक है। देवेंद्र की पत्नी बच्चों की छुट्टियों के चलते बच्चों सहित पीहर गई हुई थी। ऐसे में देवेंद्र घर पर अकेला ही था। शुक्रवार सुबह देवेंद्र ने घर में ही रस्सी का फंदा गले में डाला और जंगले से लटक गया। बाद में जब पड़ौसियों ने देवेंद्र को आवाज दी तो उसका कोई जवाब नहीं मिला। अंदर देखने पर देवेंद्र लटका नजर आया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देवेंद्र का शव फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। उधर, पुलिस ने बताया कि देवेंद्र ने किन कारणों के चलते खुदकुशी की, इसकी जांच की जा रही है। खबर लिखें जाने तक कोई कारण सामने नहीं आया है।

भीलवाड़ा : मेडिकल स्टोर संचालक ने फांसी लगाकर मौत को लगाया गले
ram