भीलवाड़ा। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे । जिला कलक्टर संधू ने बनेड़ा उपखण्ड क्षेत्र के रायला में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सम्बल पखवाड़ा शिविर का अवलोकन किया। जिला कलक्टर द्वारा शिविर के निरीक्षण के दौरान जनसमुदाय की समस्त समस्याएं सुनी। उन्होंने जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को निर्देश प्रदान किए एवं कैप में सभी विभागों को अपने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्रगति लाने के निर्देश प्रदान किए गए। जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को शिविर में मौजूद आमजन के सामने प्रस्तुत कर पात्रतानुसार ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु जागरूक किया एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने तथा आमजन के साथ सहजता एवं सरलता से व्यवहार करने तथा शिविर के सफल संचालन हेतु समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शिविर की बारीकी से मॉनिटरिंग करें व स्वयं शिविर में मौजूद रहकर परिवादियों व आमजन को योजनाओं से लाभान्वित करे।इस दौरान बनेड़ा उपखंड अधिकारी कांत व्यास, तहसीलदार नारायण प्रसाद शर्मा सहित समस्त विभागों के उपखंड व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
भीलवाड़ा: आमजन को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा करे लाभान्वित- जिला कलक्टर
ram


