भीलवाड़ा। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम जिसकी थीम ”एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग” का आयोजन 21 जून को प्रात: 6 बजे से 8 बजे तक चित्रकुट धाम नगर निगम में सुनिश्चित था जो कि परिवर्तित किया जाकर शांति भवन, (जैन स्थानक) मुख्य डाकघर के पास आयोजित होगा। जिला कलक्टर ने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों व कार्मिकों को तय स्थान पर समय से पहुचने के निर्देश दिये साथ ही आमजन को ज्यादा से ज्यादा सहभागिता बढाने की अपील की। उन्होंने नोडल अधिकारी को संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
भीलवाड़ा: अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 का आयोजन अब शांति भवन में
ram


