भीलवाड़ा। जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण इकाई, द्वारा इस वर्ष मार्च माह में बेसहारा अवस्था में प्राप्त बालिका (काल्पनिक नाम नीलू) को समुचित कानूनी प्रक्रियाओं के पश्चात गुरुवार को मुंबई निवासी दंपत्ति को प्री-फोस्टर केयर के अंतर्गत सौंपा गया। लगभग चार वर्षों से दत्तक ग्रहण की प्रतीक्षा कर रहे दंपत्ति के आंगन में बालिका के आगमन से खुशी और उत्साह का वातावरण बना। जिला कलक्टर संधू ने दंपत्ति को बालिका के संपूर्ण एवं सुसंस्कृत लालन-पालन के लिए प्रेरित किया तथा बाल संरक्षण की भावना के साथ बालिका को परिवारिक वातावरण देने का आग्रह किया। साथ ही, जिला कलक्टर ने सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई को निर्देशित किया कि बालिका की देखभाल, सुरक्षा एवं समुचित विकास हेतु समय-समय पर पर्यवेक्षण सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन की इस मानवीय पहल से एक बेसहारा बालिका को स्नेहिल परिवार का साथ मिला है, जो समाज के लिए एक सकारात्मक उदाहरण है।
भीलवाड़ा: बालिका नीलू को मिला स्नेहमयी परिवार
ram


