भीलवाड़ा : कुमुद विहार -१ में गरबा का आयोजन, डांडिया की खनक पर थिरके कदम

ram

भीलवाड़ा। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कुमुद बिहार परिवार के सभी सदस्यों ने माता की आराधना के साथ तीन दिवसीय गरबा नृत्य का आयोजन किया । माँ का दरबार विशेष रूप से सजाया गया था । कुमुद बिहार के सभी पुरुष ,महिलाओं एवं बच्चों ने गरबा नृत्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं का पारम्परिक पहनावा बहुत ही सुंदर और मनमोहक था । उनका गरबा नृत्य भी देखते ही बनता था । बच्चों द्वारा प्रस्तुति मन मोहित कर रही थी ।महिलाओं एवं पुरुषों की एक साथ प्रस्तुति अविस्मरणीय रही । जगदीश अग्रवाल एवं प्रकाश छाबड़ा के नेतृत्व में श्री गणपत चोपड़ा, महेश मोदानी, सुरेश माहेश्वरी, अजय लोहिया, बलवंतराय लढ़ा, संदीप कोगटा , श्रीमती अरुणा राठी, श्रीमती रिया गांधी व श्रीमती पूजा बजाज ने कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *