भीलवाड़ा । भीलवाड़ा विधान सभा क्षेत्र में शहर सौंदर्यकरण को देखते विधायक अशोक कोठारी ने संपूर्ण शहर में सड़कों की मरम्मत के लिए राज्य सरकार से 48 करोड़ की राशि मंजूर करवाई है । विधायक कोठारी ने बताया कि वर्षाकाल में शहर में विभिन्न मार्गों पर गड्ढ़े हो गए तथा जगह जगह सड़कें उखड़ गई। ,जनता के आवागमन को सुगम एवं सफर को दुर्घटनामुक्त बनाने के लिए राज्य सरकार से 48 करोड़ की सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों के लिए मंजूरी मिली है ,ये सभी सड़क निर्माण एवं मरम्मत के कार्य स्थानीय निकाय एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संपादित कराए जाएंगे । कोठारी ने बताया कि सड़कों के सुधारीकरण की निविदाएं जारी कर कार्य प्रारंभ कर दिया है जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी । उन्होंने बताया कि शहर को मुख्य राजमार्गाें से जोड़ने वाली सभी सड़कों पर मरम्मत और डामरीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया है जिनमें माण्डल से भीलवाड़ा और भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ रोड पर राजमार्गों को जोड़ने वाले प्रवेश मार्गों पर डामरीकरण कार्य प्रारंभ कर दिया, जिससे आवागमन सुलभ और सुचारू हो पाएगा और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। विधायक कोठारी ने बताया कि राजमार्गाे से शहर को जोड़ने वाली सड़कों के अलावा नगर के आंतरिक क्षेत्रों में भी विधायक मद से 10 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण एवं मरम्मत के कार्य प्रारंभ किए गए है जिनमें चित्रगुप्त सर्किल से पुर रोड वाया रिको तक, पार्श्वनाथ सर्किल से दादीधाम होते हुए पंचवटी सर्किल जमना बिहार तक वार्ड न. 55 सांगानेर कॉलोनी , वार्ड न.56 बालाजी का खेडा़ , महाराणा प्रताप गौशाला से काली मंगरी तक, वार्ड न 28 वकील कॉलोनी रोड , रामदेव कॉलोनी के पीछे महाकाल मंदिर, कीरखेड़ा ग्राम सड़क , पटेल नगर विस्तार के पास लक्ष्मी नगर , अरिहंत नगर पटेल नगर विस्तार , वार्ड न.6 बीलिया , उप नगर पुर , मंगलपुरा, शारदा चौराहे के पास रूक्मणी एंक्लेव में सड़क निर्माण, आजाद नगर में पीएफसी होटल के सामने की रोड, कालबेलिया बस्ती पुर के अलावा महात्मा गांधी चिकित्सालय परिसर में सड़क निर्माण प्रारम्भ कर दिया है। शहर के आंतरिक एवं बाह्य सड़क मार्गों पर डामरीकरण एव पेचवर्क कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा जिससे आवागमन तो सुगम बनेगा ही वहीं दुर्घटनाओं पर रोक लगेगी ।

भीलवाड़ा : विधायक कोठारी के प्रयासों से शहर में आवागमन होगा सुगम, दुर्घटनाओं पर लगेगी लगाम, 48 करोड़ के सड़क कार्य मंजूर
ram