भीलवाड़ा। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की जमना विहार कॉलोनी में पारिवारिक कलह के चलते पुत्र ने पिता के साथ मारपीट की। पुत्र ने पिता के निजी अंग पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, घायल पिता का अस्पताल में इलाज जारी जबकि वारदात के बाद नाबालिग बेटा फरार है। झगड़े के बाद उज्जैन से लौटे थे घायल जमना विहार कॉलोनी निवासी सुनील पिता धन सिंह मेवाड़ा ने जिला अस्पताल में बताया कि वो आज सुबह ही भीलवाड़ा आया था, शनिवार को मेरे बेटे ने मेरे साथ गाली गलौज की थी तो में गुस्से में उज्जैन चला गया था।
आज ही फिर लौटा- फिर मैंने मेरी पत्नी को खाना लगाने को कहा तो उसने कहा कि आप यहां क्यों आए? मैं और मेरी पत्नी बात कर ही रहे थे कि इसी दौरान मेरा लड़का गुस्से में उठा और मेरे साथ मारपीट करने लग गया। फिर उसने मेरे निजी अंग पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया। मैं वहीं बेहोश हो गया। कुछ देर बाद जब मुझे होश आया तो मैं खून से लथपथ पड़ा हुआ था। फिर किसी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने ही मुझे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है।

भीलवाड़ा : पारिवारिक-कलह में पुत्र ने पिता से की मारपीट, धारदार हथियार से निजी अंग पर किया हमला
ram


