भीलवाड़ा। शहर के भारत संचार निगम लिमिटेड सड़क पर रामनगर के पास महावीर कॉलोनी वार्ड नंबर 16 में नालिया नही होने से गन्दा पानी रोड पर बह रहा है । जिससे कॉलोनी वासी गन्दे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है। यह समस्या उस समय अधिक बढ़ जाती है जब बारिश का पानी भी रोड पर जमा हो जाता है, कई दिनों तक रोड पर पानी भरा हुआ रहने से गंदगी और मच्छरों की समस्या बढ़ जाती है। इससे कई सारी बीमारियाँ फैलने का खतरा और बढ़ जाता हैं। यहाँ के मूल निवासी हंसराज ने मीडिया को बताया कि लगभग दो-तीन साल से लगातार प्रशासन एवं जन प्रतिनधियों को शिकायत की गई , लेकिन अभी तक नालियां नहीं बनाई गई हैं। जिससे बारिश में रोड पर पानी जमा हो जाता है। यहाँ के वार्ड पार्षद को भी कई बार शिकायत की गई है, इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे लोगों में आक्रोश है और वे जल्द से जल्द समस्या का समाधान चाहते हैं।

भीलवाड़ा : पानी की निकासी नही होने से सड़क पर भरता है गन्दा पानी, बीमारियां फैलने का खतरा
ram