भीलवाड़ा : सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी ने किया माण्डलगढ़ अस्पताल का निरीक्षण

ram

-मानसून से पूर्व अस्पताल की तैयारियों का लिया जायजा
भीलवाड़ा। जिले में आमजन को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बुधवार को उप जिला अस्पताल, माण्डलगढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मानसून से पूर्व चिकित्सा संस्थान में की गई तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डॉ. गोस्वामी ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता व्यवस्था, जननी शिशु सुरक्षा योजना, मां वाउचर योजना, निशुल्क दवा एवं जांच योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इन योजनाओं के माध्यम से लाभार्थियों को अधिकाधिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ ने कहा कि मानसून में मौसमी बीमारियों का प्रभाव बढ़ सकता है, ऐसे में संस्थान में सभी आवश्यक दवाएं एवं संसाधन समय पर उपलब्ध रहें। साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक मरीजों के पैकेज बुक कर लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि किसी भी मरीज को इलाज में असुविधा न हो, इसके लिए चिकित्सकीय स्टाफ तत्परता से कार्य करें। निरीक्षण के दौरान संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर जनहितकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ताकि क्षेत्रीय लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं सहज रूप से प्राप्त हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *