भीलवाड़ा : शिक्षक संघ (सियाराम) के जिला स्तरीय शिक्षक सम्मलेन में शैक्षिक समस्याओं पर हुआ मंथन

ram

– ज़ब शिक्षक परफेक्ट मेन होगा, तब ही स्टूडेंट परफेक्ट होंगे, तो ही देश परफेक्ट रूप से प्रगति करेगा, शिक्षाविद
– सेवानिवृत जिला शिक्षा अधिकारी – पारीक
– सम्मेलन में अवस्थी ने दिलाई कन्या भ्रूण हत्या पर शपथ
भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) का दो दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक सम्मेलन का आयोजन पीएमश्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बापूनगर में हुआ । संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा एवं जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक भीलवाड़ा विट्ठल शंकर अवस्थी एवं अध्यक्ष क्षेत्रीय पार्षद लव कुमार जोशी थे। विशिष्ट अतिथि राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के उप संरक्षक श्रीमती सावित्री शर्मा, शिक्षाविद एवं सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कैलाश चंद्र पारीक और लाडो अकादमी के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड, बापू नगर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर जोशी थे । निवर्तमान विधायक अवस्थी ने अपने उद्बोधन में शिक्षकों से अपने कर्तव्यों एवं अधिकारों के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया एवं राष्ट्रहित के लिए सदैव तत्पर रहने का संदेश दिया ! उद्घाटन सत्र के बाद अवस्थी ने उपस्थित सभी शिक्षकों को कन्या भ्रूण हत्या पर शपथ दिलाई । स्वागत उद्बोधन जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार शर्मा ने दिया उन्होंने शिक्षकों से शैक्षिक समस्याओं के लिए संगठन की ओर से हर तरह से सहयोग करने का आश्वासन दिया । प्रदेश सह संगठन महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने शिक्षकों की समस्याओं का समाधान करने हेतु हर सक्षम स्तर पर प्रयास करने एवं निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया ।खुले अधिवेशन एवं शिक्षक समस्याओं पर चर्चा सत्र में संगठन के जिला मंत्री महेश मंडोवरा के संयोजन में वर्तमान में शिक्षक संगठन की उपयोगिता,शिक्षक स्व आचार सहिता,संगठन के द्वारा किये जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों व शिक्षा में गुणात्मक सुधार व 2010 से पूर्व लगे शिक्षकों को डीपीसी में टेट से मुक्त रखने, SNA राशि एक मुश्त जमा कराने, सत्र 2021 से उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता के पद सृजित करने, तृतीय श्रेणी अध्यापको के स्थानांतरण करने, तृतीय श्रेणी अध्यापको की जल्द डीपीसी करने, ग्रामीण भत्ता देने,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त करने,कुक कम हेल्पर के मानदेय में वृद्धि करने सहित शाहिद के समस्याओं पर सार्थक चर्चा हुई ।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने किया। सम्मेलन के आयोजन में भारती झा,राजीव पिल्लई,अजय कुमार जैन, नीलम सिन्हा,लीलाधर तिवाड़ी,सुमित कुमार मुरारी, सत्यनारायण खटीक,अनिल कुमार आसोपा,शिवराज झंवर, रमेश चंद्र जोशी, विनोद शर्मा,योगेंद्र जैन,सत्यनारायण ओझा,राधेश्याम सुथार,नरेंद्र टेलर,संतोष जायसवाल, तारीफ हुसैन का विशेष सहयोग रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *