भीलवाड़ा। 69 वीं राज्य स्तरीय हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले की छात्र वर्ग की टीमों का दबदबा रहा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 17 वर्ष छात्र टीम फाइनल में पहुंचीं, वही 19 वर्ष छात्र टीम ने प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया । निर्णायक चन्द्र प्रकाश वैष्णव ने बताया कि राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिद्धू राउमावि पदमपुर, श्रीगंगानगर में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबले में भीलवाड़ा बनाम हनुमानगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें भीलवाड़ा ने हनुमानगढ़ को 3-0 से हराकर फाइनल में पहुंचीं, कल सोमवार को फाइनल में भीलवाड़ा का मुकाबला मेजबान श्रीगंगानगर से होगा । टीम के साथ मोहनलाल चौबे, हीरालाल रेगर है । निर्णायक हरगोविंद जीनगर ने बताया कि 19 वर्ष छात्र वर्ग में पीएमश्री राउमावि भीनमाल, जालौर में चल रही राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में थर्ड पोजिशन के लिए भीलवाड़ा का मुकाबला सिरोही के साथ हुआ, जिसमें भीलवाड़ा ने सिरोही को 5-0 से हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया, टीम के साथ शारीरिक शिक्षक, शाबिर हुसैन, अनुराग वैष्णव, पुष्पेंद्र सिंह आदि है । सवाईपुर व भीलवाड़ा से बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों ने पहुंचकर टीम का उत्साह वर्धन किया ।

भीलवाड़ा : राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भीलवाड़ा का दबदबा, छात्र 17 वर्ष फाइनल व 19 वर्ष तीसरे स्थान पर
ram