भीलवाडा। शिविर में झट काम हो जावें सुण्यो हो पण आज देख भी ल्यों। यह कहना ग्राम खाती खेडा ग्राम पंचायत मंगरोप तहसील हमीरगढ़ निवासी चावण्ड सिंह पुत्र सज्जन सिंह दरअसल पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर सम्बल पखवाड़ा 2025 के तहत ग्राम पंचायत मंगरोप में आयोजित शिविर के दौरान दो सगे भाई चावण्ड सिंह व शोभाग सिंह ने शिविर प्रभारी भंवर लाल सेन तहसीलदार हमीरगढ के समक्ष उपस्थित होकर उनकी कृषि भूमि का विभाजन करने का निवेदन किया। खातीखेडा निवासी चावण्ड सिंह व शोभाग सिंह ने अपनी पैतृक शामलाती जमीन में खेती कर रहे है पर मौके पर विभाजन भी करवा रखा है परन्तु राजस्व रिकॉर्ड में खाता शामलाती ही था। आज शोभाग सिंह अपने भाई चावण्ड सिंह का हाथ पकड कर बोला, ”चाल भाई आज केम्प में चाला ,आज आपणी जमी रो बटवारां करवाला, आपने तो 20 वर्ष निभगी पण पाछली पीड़ी रो भरोसो कोनी, आपा रेता,पांती-पूली करवाला टाबरा में हेत बण्यो रेसी, सरकार आपणे गांव में शिविर लगायो है बडा-बडा अफसर अठे आया है आपणी भी सुणेला, काम हो जावेलो, ई राज में घर बेठा गंगा आ री है। इस अवसर पर शिविर प्रभारी भंवर लाल सेन तहसीलदार हमीरगढ के निर्देशन में पटवारी चन्द्र प्रकाश व भू.अ.नि. अल्का हींगड़ ने विभाजन का प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत किया। जिसे तहसीलदार हमीरगढ भंवर लाल सेन ने स्वीकार करते हुए विभाजन के आदेश पारित किये तथा शिविर में ही नामान्तकरण दर्ज करवा स्वीकृत करते हुए विभाजित खाते की नकले व नक्शा ट्रेस प्रदान किये। राजी हो भाई चावण्ड सिंह बोला शिविर क लागण सू घर बेठा गंगा आगी घर बेठा जमी की पांति होगी कठे कोर्ट कचहरी में कठे फिरता गणो टेम लागतों। शोभाग सिंह व चावण्ड सिंह दोनो भाईयों ने शिविर प्रभारी भंवर लाल सेन तहसीलदार हमीरगढ जिला प्रशासन व राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि शिविर में झट काम हो जावें सुण्यो हो पण आज देख भी ल्यों।
भीलवाडा: सगे भाईयों में पैतृक जमीन का आपसी सहमति से हुआ विभाजन
ram


