भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में संभावित भारी बारिश और कई सरकारी विद्यालयों के जर्जर भवनों को देखते हुए जिला कलेक्टर जसप्रीत सिंह संधू ने 28 जुलाई से 1 अगस्त तक 5 दिवसीय अवकाश की घोषणा की है। यह निर्णय एहतियात के तौर पर लिया गया है ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारू ने जानकारी देते हुए बताया कि अवकाश के दौरान जिले के सभी सरकारी स्कूलों के भवनों का निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में 6 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, विकास अधिकारी और पीडब्ल्यूडी के तकनीकी अधिकारी शामिल रहेंगे। ये टीमें निर्धारित अवधि में स्कूल भवनों की स्थिति का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपेंगी। गारू ने यह भी बताया कि अवकाश के चलते सर्वे टीमों को कार्य करने में आसानी रहेगी। यह निर्णय न केवल सुरक्षा की दृष्टि से अहम है, बल्कि विद्यालय भवनों की वास्तविक स्थिति सामने लाने की दिशा में भी एक ठोस पहल है।

भीलवाड़ा : जर्जर भवनों के निरीक्षण को लेकर 28 जुलाई से 1 अगस्त तक सभी सरकारी स्कूल बंद
ram