भीलवाड़ा : बजरी खनन मामले में फरार जेसीबी मालिक जाट गिरफ्तार, दस हजार रूपये का इनाम था घोषित

ram

भीलवाड़ा। बजरी के अवैध खनन मामले में फरार चल रहे जेसीबी मालिक को हमीरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस आरोपित पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित था। हमीरगढ़ पुलिस के मुताबिक, पुलिस ने 16 दिसंबर 2024 को एएसआई इकबाल खां ने मय जाब्ता रात्रि गश्त के दौरान अवैध बजरी भरे दो डंपर जब्त कर चालक दुर्गेश कीर व कुलदीप सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। अवैध बजरी के डंपर भरने के काम ली गई जेसीबी मशीन मालिक भैंसाकुंडल निवासी रतन लाल जाट पुत्र गंगाराम जाट फरार हो गया था। आरोपित के नहीं पकड़े जाने पर पुलिस अधीक्षक ने उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। आरोपित की पुलिस लगातार तलाश कर रही थी। इस बीच, आरोपित रतन लाल को अथक प्रयास के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
ये थे टीम मे शामिल- थाना प्रभारी संजय गुर्जर, एएसआई नरपत सिंह, कांस्टेबल हीरालाल, राधेश्याम ने अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *