भीलवाड़ा। देश के स्वदेशी खेलों को विश्व पटल पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से वर्ल्ड ड्रॉप रोबॉल महासंघ के अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. किरीटभाई सोलंकी से ड्रॉप रोबॉल प्रतिनिधिमंडल ने अहमदाबाद में उनके निवास पर आत्मीय भेंट की। यह मुलाकात स्वदेशी खेलों के प्रसार और संस्थागत विकास की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुई। प्रतिनिधिमंडल में ड्रॉप रोबॉल के जनक ईश्वर सिंह आचार्य (हरियाणा), भारतीय ड्रॉप रोबॉल महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार (गुजरात) तथा महासंघ के संगठन सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ (राजस्थान) शामिल रहे। उन्होंने डॉ. सोलंकी को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय परिषद् के सदस्य बनने पर भारतीय ड्रॉप रोबॉल परिवार की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। बैठक के दौरान खेल के विस्तार, प्रशिक्षण व्यवस्था, संरचना निर्माण एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रचार-प्रसार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने ड्रॉप रोबॉल के विकास से जुड़े दस्तावेज और प्रस्ताव पत्र डॉ. सोलंकी को सौंपे। इस अवसर पर उन्हें मेवाड़ी पाग, उपरणा तथा भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। वार्ता में इस बात पर जोर दिया गया कि “अपनी माटी, अपने देश” की भावना से प्रेरित ड्रॉप रोबॉल केवल एक खेल नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति, परंपरा और आत्मनिर्भरता की पहचान है। इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की गरिमा बढ़ाने वाला खेल बताया गया। डॉ. किरीटभाई सोलंकी ने प्रतिनिधिमंडल की भावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि ड्रॉप रोबॉल ‘वोकल फॉर लोकल’ की भावना का सशक्त प्रतीक है। यह खेल न केवल युवाओं में अनुशासन, टीमवर्क और शारीरिक दक्षता का विकास करता है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना भी जागृत करता है। उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत की भावना खेलों में भी झलके, यह प्रत्येक भारतीय का कर्तव्य है। हमें अपने देश, अपनी माटी और अपने खेलों पर गर्व होना चाहिए।” डॉ. सोलंकी ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि वे भारत सरकार के स्तर पर ड्रॉप रोबॉल के प्रचार-प्रसार और मान्यता के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे। बैठक के अंत में सभी प्रतिनिधियों ने इस स्वदेशी खेल को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का संकल्प दोहराया, और यह विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में ड्रॉप रोबॉल भारत के गौरव का प्रतीक बनेगा।

भीलवाड़ा : स्वदेशी खेल ‘ड्रॉप रोबॉल’ को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए अहमदाबाद में हुआ सार्थक संवाद
ram