भवानीमंडी : भवानीमंडी निवासी प्रॉपर्टी व्यवसाय की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

ram

भवानीमंडी। भवानी मंडी निवासी प्रॉपर्टी व्यवसाय छोटा कालू लाल कि आज ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई भवानी मंडी पुलिस थाना सूत्रों ने बताया कि आज प्रार्थी शांतिलाल पुत्र किशन लाल जाती जैन उम्र 42 साल निवासी पचपहाड थाना भवानी मंडी ने मोर्चरी सीएचसी भवानी मंडी पर एक प्रार्थना पत्र आशय का पेश किया कि मेरे बड़े भाई कालू लाल सालेचा पुत्र किशन लाल जाती जैन उम्र 48 साल निवासी भवानी मंडी प्रॉपर्टी का काम करते थे अभी रामनगर गोटा वाली कॉलोनी में मकान किराए से लेकर रहते थे आज दिनांक सुबह 8:00 बजे करीब किसी काम से घर से देवरिया जाने की बोलकर गए थे मुझे 11:00 एएम करीब मोबाइल से सूचना मिली कालूलाल सालेचा कि सरकन्या रेलवे नाले के पास ट्रेन से कटकर मौत हो गई है मेरे भाई का की मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने के कारण हुई है मुझे किसी प्रकार का कोई शक सुबा नहीं है इस पर थाने पर मर्ग संख्या 1 6/25 धारा 194 में दर्ज की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *