भरतपुर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार के अटल इनोवेशन स्टूडियो एवं एक्सीलरेटर प्रोग्राम के तहत, ज्ीम व्चमद ैचंबम ैवबपमजल जयपुर के सहयोग से आई स्टार्ट इन्क्यूबेशन सेंटर भरतपुर में स्मार्टफोन फोटोग्राफी कार्यशाला बुधवार को आयोजित की गई। एनालिस्ट-कम-प्रोग्रामर इनक्यूबेटर सेंटर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग हरि मोहन शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में 30 से अधिक युवाओं, स्टार्टअप्स, कंटेंट क्रिएटर्स और फोटोग्राफी के शौकीनों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि जिसमें प्रतिभागियों को स्मार्टफोन के माध्यम से स्मार्टफोन कैमरा फीचर्स की समझ, लाइट, फ्रेमिंग और कंपोजिशन में बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न शैलियों में प्रभावशाली फोटोग्राफी ैदंचेममक और स्पहीजतववउ से एडिटिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए कंटेंट निर्माण, व्यक्तिगत अथवा पेशेवर पोर्टफोलियो बनाना, एक्सपर्ट्स से लाइव फीडबैक और नेटवर्किंग विजुअल कंटेंट निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया।

भरतपुर: स्मार्टफोन फोटोग्राफी कार्यशाला आयोजित
ram


