भरतपुर। जल जीवन मिशन के तहत जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक जिला कलक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन के तहत क्षतिग्रस्त होने वाली सड़कों को गुणवत्ता पूर्ण ठीक कराया जाये जिससे आमजन को परेशानी न हो। उन्होंने एसीईओ को निर्देश दिए कि जल जीवन मिशन विकास कार्यों की गुणवत्ता जांच करने के ब्लॉक विकास अधिकारी और जनप्रतिनिधि के सहयोग से भौतिक सत्यापन कराया जाये, राज्य सरकार से प्राप्त विकास कार्यों की राशि का प्रभावी तरीके से उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीणों क्षेत्र में डाली जाने वाली पाइप लाइन की गुणवत्ता, लम्बाई एवं गहराई के लिए नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियंता या परियोजना प्रबंधक अपनी मासिक प्रगति रिपोर्ट का नियमित मूल्यांकन करते हुए प्रस्तुत रिपोट विकास कार्यों की संभावित देरी या समस्या की पहचान के साथ ही कार्य एजेंसी, संवेदकों का फीडबैक संलग्न करने के निर्देश दिए, जिससे विकास कार्यों में समय पर सुधार किया जा सके। उन्होंने विद्युत अधीक्षण अभियंता को जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट एवं कृषि क्षेत्र के विद्युत कनेक्शन प्रकरणों में प्रगति करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी व पीएचईडी विभाग आपस में समन्वय रखते हुये कार्यों को गति दें जिससे विकास कार्य समय पर पूर्ण हो सकें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को सभी निविदा, कार्य आदेश प्रक्रिया को समय से पूर्ण कर लिया जाये ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े । उन्होंने कहा कि ऐसी कार्य एजेंसी या संवेदक जिन्हें विकास मद की राशि प्राप्त होने पर भी कार्य प्रारम्भ नहीं करने या निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं करने पर नोटिस जारी कर नियमानुसार ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) ग्रामीण परिवारों को नियमित आधार पर पर्याप्त मात्रा और गुणवत्ता वाला पेयजल उपलब्ध कराने वाले नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम एवं जल स्वच्छता समिति में नामित नल जल मित्रों की आवश्यक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की पारदर्शिता की दृष्टि से गहनता से जांच की जाकर ही नियुक्ति दी जाए। जिला कलक्टर ने चम्बल-धौलपुर-भरतपुर वृहद परियोजना, चंबल-अलवर-भरतपुर वृहद परियोजना और कालीतीर पेय जल परियोजना में सम्मिलत शहर एवं ग्रामों की कार्य योजना की वर्तमान स्थिति, कार्य प्रगति फीडबैक लिया। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत करवाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जावेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत शेष रहे ग्राम पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा राजकीय विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए। साथ ही पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भौतिक सत्यापन भी किया जाए। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस भानु शर्मा, एसीईओ विनय मित्र, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र कुमार वर्मा, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता रामहेत मीणा, अधिशाषी अभियंता केडी पाण्डे सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

भरतपुर : जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक सम्पन्न
ram


