भरतपुर: अंत्योदय संबल अभियान में मिला आवासीय पट्टा

ram

भरतपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा ग्रामीणों के लिए आशा की किरण बनकर सामने आ रहा है। मंगलवार को पंचायत समिति भुसावर की ग्राम पंचायत बाछरैन में आयोजित शिविर में मुकेश पुत्र अंगना को उनके वर्षों पुराने आवासीय पट्टे का इंतजार खत्म हुआ। इस परिवार को मौके पर ही उनके आवासीय पट्टा प्रदान किया गया, जिससे उनके अपने घर का सपना साकार हुआ और उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्राम हिगोटा ग्राम पंचायत बाछरैन निवासी मुकेश के पास घर बनवाने के लिए रूपयों की कमीं थी। उसने बैंक से लोन लेने हेतु कई बार प्रयास किया जो पट्टे के अभाव में असफल रहा। मुकेश जगह-जगह मकान के पट्टे की जानकारी के लिए इधर-उधर भटकने लगा। मुकेश को समाचार पत्र के द्वारा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाडा के बारे में जानकारी मिली। अपनी समस्या के समाधान के लिए बाछरैन स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित षिविर में पहुॅचा। शिविर प्रभारी विकास अधिकारी भुसावर से मिलकर स्वामित्व पट्टे की समस्या के बारे में अवगत कराया। कैम्प प्रभारी ने पट्टे से संबंधित समस्त दस्तावेजों की कार्यवाही पूर्ण की गई। मुकेश को शिविर में मौके पर ही ग्राम पंचायत के द्वारा पट्टा जारी कर दिया गया। अंत्योदय संबल अभियान में आवासीय पट्टा मिलने पर बैंक से ऋण लेकर अपना घर बनवा सकेगा। मुकेश ने बिना किसी परेषानी एवं मौके पर ही स्वामित्त्व योजना से लाभान्वित होने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *