भरतपुर: जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित 29 जुलाई तक

ram

भरतपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 13 दिसंबर शनिवार को प्रात: 11.30 बजे आयोजित की जायेगी। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य प्रतिभा भारद्वाज ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत पूर्णतया आवासीय विद्यालय है, जिसमे छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि अलावा विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों को मुफ्त शिक्षा के साथ भोजन, वर्दी, एवं अन्य दैनिक उपयोग सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन स्वयं के स्तर पर अथवा जवाहर नवोदय विद्यालय छौकरवाडा से सम्पर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हेतु अभ्यर्थी को फोटो एवं आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। अभ्यर्थी और अभिभावक के हस्ताक्षर भी अपलोड करवाने होगें। छठी कक्षा में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म 01 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनो तिथि शामिल) हुआ हो। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्र विद्यार्थी वैबसाइट पर आवेदन कर सकते है। प्रवेश के संबंध में विस्तृत जानकारी और आवश्यक दिशा निर्देश के लिए नोएडा स्थित नवोदय विद्यालय समिति के मुख्यालय की आधिकारिक जानकारी एवं आवेदन पत्र वैबसाइट द्धह्लह्लश्च://ठ्ठड्ड1शस्रड्ड4ड्ड.द्दश1.द्बठ्ठ/ठ्ठ1ह्य/द्गठ्ठ/्रस्रद्वद्बह्यह्यद्बशठ्ठ-छ्वहृङ्कस्:-ष्टद्यड्डह्यह्य पर अपलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *