भरतपुर: जिला स्तरीय जनसुनवाई में आई 40 से अधिक परिवेदनाए आमजन की परिवेदनाओं का समयबद्ध करें निस्तारण- जिला कलक्टर

ram

भरतपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप, जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। पारदर्शिता और समयबद्धता से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नियमित रूप से त्रिस्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। जिला कलेक्टर ने परिवादियों को बैठाकर उनकी समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनते हुए संबंधित विभागों को नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर सचिवालय से मुख्य सचिव सुधांशु पंत ने सभी जिलों से जुडकर निर्देशित किया कि आमजन से प्राप्त परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण किया जाये, साथ ही परिवादियों की संतुष्टि प्रतिशतता में बढोतरी के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि 6 माह से अधिक लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाये। उन्होंने बरसात के मौसम को देखते हुये वर्षा जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए मॉनिटरिंग करने एवं शीघ्र नाली-नालियों की साफ-सफाई, सडकों का पेचवर्क करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने तहसीलदार भरतपुर को निर्देश दिये कि संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ग्राम पीपला में निजी विद्यालय द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस सहयोग से ग्राम जघीना से भरतपुर-मथुरा रोड के लिंक रोड एवं नगला खोहरी के रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने दौलतगढ में आवासीय पट्टे के सामने किये गये अतिक्रमण को हटवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी उच्चैन को निर्देश दिए। उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जेजेएम योजना के तहत ग्राम महाराजसर में डाली गई टूटी पेयजल पाईपलाइन को ठीक कर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि वार्ड नंबर 8 अड्डा कालोनी के निवासियों हेतु पेयजल समस्या निस्तारण के लिये टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति के साथ ही वार्ड नंबर 7 केशव नगर में चम्बल पेयजल सप्लाई को सुचारू करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने महाराजा सूरजमल ब्लड बैंक के पीछे मौहल्ला गोपालगढ को जोडने वाली पुलिया के रास्ते पर गिट्टी व मौरम डलवाने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने सीमा ज्ञान, किसान सम्मान निधि राशि, अतिक्रमण, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास स्वीकृत करने, रास्ते खुलवाने, आरजीएचएस अधिकृत मेडीकल स्टोर से दवा की उपलब्धता, अनुकम्पा नियुक्ति, आवासीय पट्टे, गंदे पानी की निकासी जैसी समस्याओं के साथ-साथ राजस्व, विद्युत, जलदाय, शिक्षा और चिकित्सा विभागों से संबंधित कुल 40 से अधिक परिवेदनाएं सुनकर कई प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया। पूर्व प्रकरणों पर भी चर्चा गत बैठकों में उठाए गए प्रकरणों पर भी समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने निर्देश दिया कि समस्याओं का समाधान सभी पक्षों की बात सुनकर, मौका निरीक्षण कर और पूरी पारदर्शिता से किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता और मनोयोग से आमजन के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिए। संपर्क पोर्टल की समीक्षा जिला कलेक्टर ने सीएम विजिट के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं, राजस्थान संपर्क पोर्टल, ग्राम पंचायत, उपखंड और जिला स्तरीय जनसुनवाई प्रकरणों की समीक्षा भी की। जनसुनवाई में सीईओ मृदुल सिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सहायक निदेशक लोक सेवायें भारती भारद्वाज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव कपूर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, साथ ही वीसी के माध्यम से जिले के उपखंड अधिकारी और अन्य कार्मिक भी जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *