भरतपुर। पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक और राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सुभाष गर्ग दो दिवसीय दौरे पर रविवार, 13 जुलाई को भरतपुर आएंगे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और जनता की समस्याओं को सुनेंगे। डॉ. गर्ग रविवार दोपहर को भरतपुर पहुंचेंगे। दोपहर 1:30 बजे वह गिरीश रिसोर्ट में आयोजित होने वाले प्रतिभावान सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह क्षेत्र का दौरा करेंगे और शाम 7 बजे से रणजीत नगर कार्यालय पर जनसुनवाई करेंगे। डॉ. गर्ग रात्रि विश्राम भरतपुर स्थित अपने आवास पर करेंगे। अगले दिन, सोमवार, 14 जुलाई को सुबह वह रणजीत नगर कार्यालय पर फिर से जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात, वह भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बरसात से हुए जलभराव के हालातों का जायजा लेंगे। इसके अलावा, वह ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को जानेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। सोमवार शाम को वह जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
भरतपुर: विधायक डॉ. सुभाष गर्ग 13 जुलाई से दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर में
ram


