भरतपुर: हुकम सिंह को मिला पांच से अधिक योजनाओं का लाभ राज्य सरकार का जताया आभार

ram

भरतपुर। पंचायत समिति रूपवास की ग्राम पंचायत विनउआ निवासी किसान हुकम सिंह पुत्र श्री विपत्ति राम के लिये राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाडा शिविर वरदान साबित हुआ। हुकम सिंह बीपीएल श्रेणी में पात्रता रखता था लेकिन उसके पास बीपीएल से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे। अपने पडोसी से ग्राम पंचायत विनउआ में शिविर के बारे में जानकारी प्राप्त हुई। हुकम सिंह सरकार द्वारा संचालित योजनाओं मे लाभ प्राप्त करने के लिए उपखंड अधिकारी व ब्लॉक विकास अधिकारी से संपर्क किया। इस दौरान ब्लॉक विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक दस्तावेज पूर्ति करवाकर शिविर में मौके पर स्वामित्व पट्टा प्रदान कर लाभान्वित करवाया। इसी अवसर पर हुकमसिंह का समाज कल्याण विभाग द्वारा मौके पर ही समाजिक सुरक्षा पंेशन का सत्यापन किया गया व मनरेगा योजनांतर्गत जॉब कार्ड का नवीनीकरण कर लाभाविन्व किया गया। कृषि विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत निशुल्क बीज एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के तहत मृदा हेल्थ कार्ड प्रदान भी किया गया। शिविर में हुकमसिंह ने राज्य सरकार की पांच से अधिक योजनाओं का एक साथ लाभ उठाने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *