भरतपुर। जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विभाग के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता कतई क्षम्य नहीं होगा। बैठक में जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और चिकित्सा संस्थानों के प्रभारियों को यह सुनिश्चित करने के आदेश दिए कि कोई भी योग्य और जरूरतमंद व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की किसी योजना के लाभ से वंचित नही रह पाए। उसकी यह शिकायत नही आई चाहिए कि उसे अस्पताल में दवा, जांच, उपचार और प्रोत्साहन राशि नही मिली। उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थानों पर संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थियों की शत प्रतिशत ई-केवाईसी एएनएम व आशाओं के माध्यम से करवाने, आयुष्मान कार्ड वितरण करने, मौसमी बीमारियों पर विशेष ध्यान देने, एएनसी करने, चिकित्सा संस्थान पर उपस्थित रहने, टीकाकरण कवरेज पूर्ण करने, यू विन में एंट्री करने, एचपीआर आईडी बनाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सूचकांको में सुधार के लिए कार्य योजना अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए तथा टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को समय अनुसार सभी टीके पूर्ण करने साथ ही छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिये। आरबीएसके टीमों को सभी आंगनबाडी केंद्रों पर जाकर स्क्रीनिंग कार्य पूर्ण के निर्देश दिए।
भुगतान में नहीं हो गेप
जिला कलक्टर ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना एवं लाडो प्रोत्साहन योजना में लाभार्थी को मिलने वाले ऑनलाइन भुगतान में किसी भी प्रकार का गेप स्वीकार्य नहीं होगा। उन्होंने संस्थान पर होने वाली प्रत्येक प्रसव का एवं बेटी पैदा होने पर लाडो योजना के तहत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान प्रत्येक लाभार्थी को किया जाना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
यू विन पर एंट्री करवाने के निर्देश
जिला कलक्टर ने सभी को निर्देशित किया कि संस्थान पर होने वाले सभी प्रसवों का इंद्राज करने एवं टीकाकरण की साईट बनाने, टीकाकरण का शत प्रतिशत इंद्राज करने के साथ ही प्री रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश प्रदान किये। साथ ही सभी खण्ड स्तरीय अधिकारियों को प्रत्येक गुरुवार फील्ड में जाकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर ने माह मई 2025 तक विभागीय कार्यक्रमों और योजनाओं अंतर्गत निर्धारित स्वास्थ्य सूचकांकों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डीटीओ डॉ. अविरल कुमार ने क्षय नियंत्रण कार्यक्रम एवं अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. बीएल मीना ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट के संबंध में अवगत कराया।



