भरतपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर अधिकाधिक लोगों की सहभागिता करें सुनिश्चित – जिला कलक्टर

ram

भरतपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिलेभर में मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक सामूहिक योगाभ्यास होगा। एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य थीम पर 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम 21 जून को सामूहिक योगाभ्यास किया जाएगा। आमजन इसमें भाग ले सकेंगे। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की सोमवार को आयोजित बैठक में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने वर्चुअल माध्यम से जुडकर सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर हमारी संस्कृति, धरोहर, धार्मिक एवं पर्यटन क्षेत्र की दृष्टि से चिन्हित कर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार करें। अपने क्षेत्र में जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों से समन्वय स्थापित कर अधिकाधिक लोगों की योग दिवस पर सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने योग स्थलों पर मंच, पेयजल, बैठक, साउण्ड, चलित सुलभ शौचालय, सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि महिला एवं बाल विकास विभाग को सामूहिक योगाभ्यास में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित की जावे। उन्होंने आयोग द्वारा निर्धारित योग संगम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन में प्रगति लाने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने योग दिवस से पूर्व एवं योग दिवस को आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों का प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया माध्यम से प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया जाये। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आयोजित सामूहिक योगाभ्यास के लिए प्रशिक्षक नियुक्त किए जाए। प्रशिक्षकों का अनुसरण करवाते हुए योग क्रियाएं संपन्न कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि चिकित्सा विभाग द्वारा जिले के चिकित्सा संस्थानों में योगाभ्यास के सभी समुचित प्रबंध किए जावे। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग के अधिकारी योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों में अधिकाधिक छात्र-छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि योग स्थल पर सुरक्षा व पार्किंग व्यवस्था के माकूल प्रबंध रहें। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही योग दिवस के कार्यक्रम सम्पन्न करवाए जाए। इसमें समय का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग द्वारा जारी योग अभ्यासक्रम पोस्टर का विमोचन भी किया।

दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा
जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर आगामी 24 जून से 9 जुलाई तक दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा संचालित किया जायेगा। जिसके तहत विभिन्न विभागों के माध्यम से व्यापक गतिविधियां संचालित कर जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभान्वित किया जायेगा। उन्होंने सभी उपखण्ड अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों के आयोजन हेतु ग्राम पंचायतवार कैलेण्डर तैयार करने के साथ ही चिन्हित स्थान सहित आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा में राजस्व विभाग, गामीण विकास एवं पंचायती राज, ऊर्जा विभाग, जल संसाधन, कृषि, वन, खाद्य, चिकित्सा, पशुपालन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, शिक्षा, स्वायत्त शासन सहित अन्य विभाग के अधिकारी पखवाडे के दौरान संचालित गतिविधियों कीं मॉनिटरिंग करते हुये आमजन को अधिकाधिक लाभान्वित करवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण एवं नवीन पात्र परिवारों को जोडने, सदस्यों की आधार सीडिंग के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। पखवाडे के दौरान रास्तों, जल संरचनाओं से अतिक्रमण हटाने और लम्बित राजस्व प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी बरसात के मौसम को देखते हुये किसानों को अगले तीन दिवस में बीज मिनी किट वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 20 जून तक सभी विभाग पौधरोपण हेतु गड्डे करवाना सुनिश्चित करें।

विकास कार्यों में लायें गति, आमजन को करें लाभान्वित
जिला कलक्टर ने बरसात से पूर्व शहर में नालियों और नालों की साफ-सफाई करवाने, सीवरेज के कार्यों को गति देने, शहर के सभी जल कुण्डों की सफाई करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभाग योजनाओं, बजट घोषणाओं सांसद एवं विधायक निधि के स्वीकृत कार्यों की प्रगति के निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुये कार्यकारी ऐजेन्सियों के साथ संबंधित विभाग भी कार्यों की गुणवत्ता पर निगरानी रखकर समयबद्धता से कार्य पूरा कराने के लिये टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने विकास कार्यों में लापरवाही व धीमी गति पर नाराजगी व्यक्त करते हुये ऐसे संवेदकों पर पैनल्टी या ब्लेकलिस्ट करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सडक निर्माण, भवन निर्माण कार्य, पेयजल, विद्युत सुविधाओं से संबंधित कार्य को गति देते हुये शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने झील, तालाब, रेलवे अन्डरपास, अधिक बहाब वाले नदी, नालों एवं रपट के किनारे सुरक्षा संकेतक लगाये जायें साथ ही जिले में जिन पर्यटक स्थलों पर लोगों की ज्यादा आवाजाही हो सुरक्षा व्यवस्था बेहतर की जाये। बैठक में अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, सीईओ मृदुल सिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, निदेशक घना मानस सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रवण विश्नोई सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *