भरतपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के विजन पर प्रदेश में शुरू किये गये हरियालो राजस्थान अभियान में जिले में आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप पौधे लगाने के लिए 27 जुलाई हरियाली तीज पर गांव से लेकर जिला स्तरीय वन महोत्सव की तैयारियां जिले भर में जोर-शोर से की जा रही है। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि जिला स्तरीय मुख्य आयोजन बयाना उपखण्ड के झील का बाडा वन क्षेत्र में स्थित लवकुश वाटिका में किया जायेगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, पर्यावरण हितैषी संस्थायें, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय वन महोत्सव के आयोजन में 7 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें वन विभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। संख्या के अनुसार पौधे लगाने के लिए गड्डे तैयार किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि सभी विभागों में हरियालो राजस्थान अभियान के नोडऋल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं तथा नियत्रंण कक्ष स्थापित कर मॉनिटरिंग की जा रही है सभी विभागों को हरियाली तीज पर लक्ष्य पूरे करने के निर्देश दिये गये है।
भरतपुर: हरियालो राजस्थान अभियान में जुटा जिला प्रशासनग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तरीय आयोजन के लिए विभागों ने तैयार किये पौधों के लिए गड्डे
ram


