भरतपुर। राजस्व विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। अभियान जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किया जाना है। इस संबंध में विभिन्न उपखण्ड अधिकारियों से प्राप्त कार्यक्रम अनुसार जिले में 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा आयोजन हेतु कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। संबंधित पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रात: 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे के मध्य कैम्पों का संचालन किया जायेगा। जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक जिले के समस्त उपखण्डों की ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि 24 जून को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत जघीना के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर, नदबई की अखैगढ एवं कटारा में, भुसावर की दीवली एवं कमालपुरा में, वैर की गोविन्दपुरा एवं समराया में, बयाना की कैर, कलसाडा एवं खानखेडा में, रूपवास की चैंकोरा एवं दाहिनागांव में तथा उच्चैन उपखण्ड की ग्राम पंचायत फतेहपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि 25 जून को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत बिलौठी व बछामदी में, नदबई की नयावास व बरौलीछार में, भुसावर की सैंधली के राजीव गांधी सेवा केन्द्र व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रणधीरगढ में, वैर की बझेराकलां व लखनपुर, बयाना की ब्रह्मवाद, महमदपुरा, नारौली व सीदपुर में, रूपवास की खानुआं व निभेरा एवं उच्चैन उपखण्ड की ग्राम पंचायत अंधियारी के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि 26 जून को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत मौरोलीकलां व चिकसाना, नदबई की करीली, रौनीजा व लुहासा में, भुसावर की अलीपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पथैना में, वैर की सुहांस व धरसौनी में, बयाना की कारवारी, कपूरा मलूका व नहरौली में, रूपवास की नयागांव, दौरादा व मडौली में एवं उच्चैन उपखण्ड की ग्राम पंचायत बारहमाफी के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 27 जून को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत इकरन व गांवडी में, नदबई की ऐंचेरा, ऊँच व गांगरौली में, भुसावर की बवेखर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसीना में, वैर की उमरैड व हतीजर में, बयाना की कनावर, दहगांव, हरनगर व महनौली में, रूपवास की शक्करपुर, औडेलगद्दी व माडापुरा में तथा उच्चैन की ग्राम पंचायत पिचूना के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि 28 जून को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत पार व फुलवारा में, नदबई की बहरामदा व खांगरी में, भुसावर की नैवाडा के राउमावि में एवं नारौली में, वैर की गांगरौली में, बयाना की खूंटखेडा, महरावर व गाजीपुर में, रूपवास की रूंध रूपवास व मिल्सवां में तथा उच्चैन की ग्राम पंचायत कुरका के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 29 जून को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत पीपला व जाटोली रथभान में, नदबई की भदीरा, खेडी देवीसिंह व रायसीस में, वैर की जीवद में रूपवास की विनऊवां में तथा उच्चैन की ग्राम पंचायत तेरहियां माफी के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। 30 जून को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत सुनारी व कल्याणपुर में, नदबई की तलछेरा व उटारदा, भुसावर की मैंनापुरा के राउमावि में एवं सलैमपुरा कलां के राउमावि में, वैर की सिरस व हलैना में, बयाना की जैसोरा, परौआ, बाजना व तरसूमा में, रूपवास की नौहरदा व रूदावल में तथा उच्चैन की ग्राम पंचायत बहरा रेखपुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि 1 जुलाई को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत बहनेरा व खडेरा में, नदबई की न्योठा व झारकई में, भुसावर की गोगेरा व घाटरी में, वैर की आमोली व मूंडिया ललिता में, बयाना की खरैरी, बागरैन व जसपुरा मोरोली में, रूपवास की ढाना, बरिघा व सिर्रोंद में तथा उच्चैन की ग्राम पंचायत भैंसा के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 2 जुलाई को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत चिचाना व कूम्हां में, नदबई की बरौलीरान व पिपरऊ में, भुसावर की सुहारी व इटामडा के राउमावि में, वैर की पाली व सरसैना में, बयाना की सिंघनियां, बन्ध बारैठा, थानाडांग व शाहपुर में, रूपवास की सज्जनवास, खुडासा व महलपुरा चूरा में एवं उच्चैन की ग्राम पंचायत सहना के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 3 जुलाई को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत बांसीखुर्द व घुस्यारी में, नदबई की कबई व करही में, भुसावर की बारोली व चैंटौली के राउमावि में, वैर की खेरलीगूजर व भूतौली में, बयाना की खोहरा, वीरमपुरा व पुराबाईखेडा में, रूपवास की मालोनी, बुराना व डुमरिया में तथा उच्चैन की ग्राम पंचायत नगला बीजा के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि 4 जुलाई को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत मूढौता व तेहरालोधा में, नदबई की डहरा व हन्तरा में, भुसावर की छोंकरवाडा के राउमावि में व सलेमपुर खुर्द में, वैर की जहानपुर व जगजीवनपुर में, बयाना की सिंघाडा, बिडयारी, पालीडांग व बयाना नगर पालिका में, रूपवास की सैदपुरा, महलपुरकाछी व भवनपुरा में तथा उच्चैन की ग्राम पंचायत फतेहपुर के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 5 जुलाई को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत एक्टा व लुधावई में, नदबई की गादोली, परसवारा व मई में, भुसावर की झारोटी में, वैर की हाथौडी में, बयाना की बडौदा, गुर्धानदी व नावली में, रूपवास की जटमासी, खानसूरजापुर व खेडाठाकुर में तथा उच्चैन की ग्राम पंचायत बारहमाफी के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत रूंध इकरन व खैमरा में, नदबई की पहरसर व गगवाना के लखनपुर व अटारी के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में, वैर की रायपुर एवं उच्चैन की अंधियारी व कुरका के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे।
जिला कलक्टर ने बताया कि 7 जुलाई को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत हथैनी व ऊंदरा में नदबई की लखनपुर व अटारी में, भुसावर की बल्लभगढ में, वैर की चक धरसोनी में, बयाना की फरसो, लहचौराकलां व सालाबाद में, रूपवास की मैरथा व जोतरौली में एवं उच्चैन की ग्राम पंचायत भैंसा व बहरा रेखपुरा के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 8 जुलाई को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत झारौली व अघापुर में, नदबई की जहांगीरपुर व बछामदी में, भुसावर की बाछरैन के राउमावि में, वैर की रहीमगढ, बयाना की बरखेडा, खेडली गडासिया व मिलकपुर में, रूपवास की इब्राहिमपुर व कंजोली में तथा उच्चैन की पिचूना व नगला तेरहियामाफी के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत माढौनी व धौरमुई में, नदबई की खटौटी व नाम में, भुसावर की निठार में, वैर की मोलौनी में, बयाना की समोगर, धाधरैन व शेरगढ में, रूपवास की पहाडपुर व महलपुर काछी में तथा उच्चैन उपखण्ड की ग्राम पंचायत सहना व नगला बीजा के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।


