किसान को मिली 15.72 लाख रुपये की राहत ,जमा किए 4.47 लाख रुपये
भरतपुर। किसान हित के लिये प्रतिबद्ध राज्य सरकार द्वारा भूमि विकास बैंको के अवधिपार ऋणी किसानों को तथा ऋण उपलब्ध कराने के लिये मुख्यधारा में शामिल करने हेतु अभूतपूर्व अवसर प्रदान किया किया गया है। राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी सहकारी भूमि विकास बैंको में मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना 2025-26 लागू की गई है। भूमि विकास बैंक के सचिव शचीन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि इस योजनान्तर्गत 1 जुलाई 2024 को अवधिपार ऋणी किसान ब्याज राहत हेतु पात्र होंगे। राहत प्राप्त करने के लिए ऋणी किसान को केवल अवधिपार मूलधन व बीमा प्रीमियम की राशि चुकानी होगी और किसान को 1 जुलाई 2024 को अवधिपार ब्याज, दण्डनीय ब्याज एवं अन्य खर्चों में शत-प्रतिशत राहत प्रदान की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा उक्त योजना हेतु 200 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है। इस योजना से ऋणी सदस्य मुख्यधारा में आ सकेंगे। संपूर्ण ऋण चुकाने के बाद अपनी भूमि रहनमुक्त करा सकेंगे एवं राज्य सरकार की ब्याज अनुदान योजनाओं में नवीन गतिविधियों हेतु पुन: ऋण प्राप्त कर सकेंगे।
मौके पर दी राहत
भूमि विकास बैंक के सचिव शचीन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि योजनान्तर्गत मंगलवार को भरतपुर की भूमि विकास बैंक की बयाना शाखा के खाताधारी एवं ग्राम निठार के रामभरोसी पुत्र रामदेव को कुल 20 लाख 20 हजार रुपये में से 15.72 लाख रुपये की राहत देते हुए 4.47 लाख रुपये की राशि जमा कर खाता बंद कर राहत प्रदान की। उन्होंने जिले के अधिकाधिक किसानों को से उक्त योजना का लाभ उठाने का आग्रह किया है।


