भरतपुर: दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा के तहत 27, 28 और 30 जून का शिविर कार्यक्रम जारी

ram

भरतपुर। राजस्व विभाग राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा 24 जून से 9 जुलाई 2025 तक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिला कलक्टर कमर चौधरी ने बताया कि अन्त्योदय सम्बल पखवाडा के तहत 27,28 और 30 जून को आयोजित होने वाले उपखण्डों की ग्राम पंचायतवार कैलेण्डर जारी किया गया है। अभियान जिले की समस्त ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किया जाना है। शिविरों संबंधित पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रात: 9.30 बजे से सायं 5.30 बजे के मध्य कैम्पों का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल जिले के समस्त उपखण्डों की ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर आयोजित जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार 27 जून को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत इकरन व गांवडी में, नदबई की ऐंचेरा, ऊँच व गांगरौली में, भुसावर की बवेखर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैंसीना में, वैर की उमरैड व हतीजर में, बयाना की कनावर, दहगांव, हरनगर व महनौली में, रूपवास की शक्करपुर, औडेलगद्दी व माडापुरा में तथा उच्चौन की ग्राम पंचायत पिचूना के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि शनिवार 28 जून को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत पार व फुलवारा में, नदबई की बहरामदा व खांगरी में, भुसावर की नैवाडा के राउमावि में एवं नारौली में, वैर की गांगरौली में, बयाना की खूंटखेडा, महरावर व गाजीपुर में, रूपवास की रूंध रूपवास व मिल्सवां के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। इसी प्रकार 29 जून को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत पीपला व जाटौली रथभान में, वैर की जीवद में, रूपवास की विनऊवां के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित होंगे। 30 जून को उपखण्ड भरतपुर की ग्राम पंचायत सुनारी व कल्याणपुर में, नदबई की तलछेरा, उटारदा व भदीरा भुसावर की मैंनापुरा के राउमावि में एवं सलैमपुरा कलां के राउमावि में, वैर की सिरस व हलैना में, बयाना की जैसोरा, परौआ, बाजना व तरसूमा में, रूपवास की नौहरदा व रूदावल में तथा उच्चौन की ग्राम पंचायत कुरका के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *