कोटपूतली-बहरोड़। भारत विकास परिषद राठ शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह बहरोड़ के मंगल मैरिज होम में धूमधाम से आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में राठ शाखा की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें रोहिताश गुप्ता को अध्यक्ष, अनिल यादव को सचिव और गोपाल शर्मा को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन सचिव अशोक मित्तल और मुख्य वक्ता के रूप में हेमंत जोशी, प्रांतीय संरक्षक, राजस्थान उत्तर-पूर्व प्रांत उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर एस त्यागी, प्रांतीय अध्यक्ष, राजस्थान उत्तर-पूर्व प्रांत ने की, जबकि शपथ अधिकारी ने नई कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर 25 नए सदस्यों को भी परिषद की सदस्यता की शपथ दिलाई गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद आर.पी. गौतम भी मौजूद रहे। कार्यक्रम की संयोजकता एस.के. गुप्ता ने की, जबकि मंच संचालन हरिप्रसाद अग्रवाल ने किया।
समारोह में राठ शाखा के संरक्षक डॉक्टर बीडी गुप्ता, सतीश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष रूप किशोर गुप्ता, प्रकाश जांगिड़, सतवीर यादव, दीवान सिंह सहित परिषद के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे। इसके अलावा, कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के बाद अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था भी की गई, जिससे उपस्थित सभी अतिथियों और सदस्यगणों का स्वागत किया गया।



