जमवारामगढ़ . केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने एवं योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने, योजनाओं सबंधी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के सबंध में *विकसित भारत संकल्प यात्रा* प्रारंभ की गई है। पंचायत समिति जमवारामगढ़ एवं आंधी की ग्राम पंचायतों में दिनांक 16 दिसम्बर 2023 शनिवार से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू होगी। एसडीएम चिमनलाल मीणा ने बताया की पंचायत समिति जमवारामगढ़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रभारी विकास अधिकारी पीसी गोयल तथा इनके सहयोगी जमवारामगढ़ तहसीलदार राकेश मीणा होंगे। पंचायत समिति आंधी में प्रभारी विकास अधिकारी गिरिराज प्रसाद बुनकर एवं सहयोगी आंधी तहसीलदार रमेश चंद्र मीणा होंगे।
एसडीएम चिमनलाल मीणा ने बताया की आयुष्मान भारत योजना-पीएमजेवाई, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना- एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर नल से जल- जल जीवन मिशन योजना, स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम एवं नैनो फर्टिलाइजर सहित विभिन्न योजनाओं को आमजन तक
पहुँचाया जायेगा।
16 दिसम्बर को जमवारामगढ़ एवं आंधी, 17 दिसम्बर को सामरेड कला एवं रायसर, 18 दिसम्बर को गोपालगढ एवं माथासूला, 19 दिसम्बर को खवारानी जी एवं रायपुर, 20 दिसम्बर को खरकडा एवं डगोता, 21 दिसम्बर को भावपुरा एवं धूलारावजी, 22 दिसम्बर को मानोता एवं धामस्या, 23 दिसम्बर को डयोडा डूंगर एवं लालवास, 24 दिसम्बर को बूज एवं राम्यावाला, 26 दिसम्बर को नायला व नेवर, 27 दिसम्बर को पापड़ व बिरासना, 28 दिसम्बर को रामपुरा वास रामगढ़ व गांवली, 29 दिसम्बर को रूपवास व चावंडिया, 30 दिसम्बर को लांगडियावास व थौलाई, 31 दिसम्बर को राहोरी व सायपुर, 1 जनवरी को सायपुरा व महंगी,
2 जनवरी को चावंड का मंड व भावणी, 3 जनवरी को लाली व देवीतला, 4 जनवरी को सांऊ सीरा व बहलोड, 5 जनवरी को धोला व नीमला, 6 जनवरी को गठवाडी व थली, 7 जनवरी को बोबाडी व फूटोलाव, 8 जनवरी को ताला व सानकोटडा, 9 जनवरी को दंताला व डांगरवाडा,
10 जनवरी को जयचंदपुरा व कोलीवाडा, 11 जनवरी को बिलोद व केला का बास, 12 जनवरी को नटाटा व साईवाड,
13 जनवरी को भानपुर कला व इंद्रगढ, 14 जनवरी को बासणा व नांगल तुलसीदास, 16 जनवरी को भुरानपुरा व राजपुरवास ताला तथा 17 जनवरी को ग्राम पंचायत टोडा मीणा में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा।