समाज के पिछड़े तबके के सहयोग के लिए आगे आये भामाशाह : विधायक संदीप शर्मा

ram

कोटा। विधायक संदीप शर्मा ने कहा है कि आज के युग में जहां आडंबर और दिखावा चरम पर है ऐसी स्थिति में सामूहिक विवाह सम्मेलन आर्थिक रूप से कमजोर परिजनों के लिए बहुत जरूरी है इसलिए समाज के समृद्ध लोगों को भामाशाह बनाकर आगे आना चाहिए और पिछड़ी तबके के सहयोग के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलनों का आर्थिक सहयोग करना चाहिए।

सोमवार को आयोजित विश्वकर्मा पांचाल नवयुवक मंडल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित सातवें सामूहिक विवाह सम्मेलन को मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि न केवल आर्थिक बल्कि सामाजिक एकजुटता में लिए भी सामूहिक विवाह सम्मेलन बड़ी भूमिका निभाते हैं, जहां भिन्न-भिन्न स्थानों से आए हुए समाज के लोग एक जाजम पर बैठते हैं और एक ही पांडाल में सबका पाणिग्रहण संस्कार होता है।

समिति अध्यक्ष रामकिशन पांचाल ने बताया की आयोजन में कोटा के अलावा बूंदी, झालावाड़, बारां के कुल 17 जोडों का पाणीग्रहण संस्कार हुआ, वहीं राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश से भी कुल 10 हज़ार से अधिक लोग कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर समाज के भामाशाहों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम को अध्यक्ष प्रेम बिहारी पांचाल, राजेंद्र पांचाल, महावीर पांचाल, विकास पंचाल, मोनू पांचाल, श्याम, भूपेंद्र, महावीर, सुरेश, रघुवीर आदी ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *