टोंक। राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल ठीकरिया टोंक को भामाशाह बेबी स्टील फर्नीचर एवं कमलदीप ट्रांसपोर्ट कंपनी टोंक के निदेशक अब्दुल हमीद व अब्दुल मजीद ने ग्रामवासियों की उपस्थिति में वाटर कूलर भेंट किया।
भामाशाह प्रेरक लेखराज जाट ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए अब्दुल हमीद व अब्दुल मजीद ने विद्यार्थियों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए वाटर कूलर दिए जाने की घोषणा की थी, जिसे पूर्ण किए जाने पर ग्रामवासियों व विद्यार्थियों में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का मंच संचालन नरेंद्र चौधरी ने किया। साथ ही, अतिथियों का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर संस्था प्रधान रमेश चेद, सालगराम मीना, चित्रा सिंह, सत्यनारायण कुमावत, गिर्राज सैनी रीना मीना, हरिशंकर गुर्जर, खामोश गुर्जर, मो. हारून भाटी, साहबजादे सरफराज, बद्री गुर्जर, रामावतार गुर्जर, मोहन लोधा, सुरेश वैरवा, ममता कुम्हार आदि उपस्थिति रहे।

संस्कृत स्कूल, ठीकरिया को भामाशाह ने किया वाटर कूलर भेंट
ram