बाड़मेर के चौराहों एवं सड़कों के जीर्णाेद्धार में जुटे भामाशाह

ram

बाड़मेर। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर नवो बाड़मेर अभियान के तहत भामाशाह चौराहों एवं सड़कों के जीर्णाेद्धार में जुटे हुए है। चौराहों के रंग रोगन के साथ इनको नया लूक दिया जा रहा है। बाड़मेर शहर में हाइवे समेत कई स्थानों पर सड़क निर्माण भी कराया जा रहा है। दीपावली तक बाड़मेर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है।
जिला कलक्टर टीना डाबी की अभिनव पहल नवो बाड़मेर के तहत शहर के चौराहों एवं मुख्य सड़क मार्गाे के लिए कई भामाशाह आगे आए थे। यह पिछले 15-20 दिनों से गोद लिए गए स्थानों पर जीर्णाेद्धार के कार्य को अंजाम देने में जुटे हुए है। बाड़मेर शहर में मैसर्स तन सिंह चौहान, संचल ग्रुप, जसमतिया ग्रुप, माफ़ी ग्रुप, केमिस्ट एसोशिएशन समेत विभिन्न भामाशाहों की ओर से युद्धस्तर पर कार्य कराया जा रहा है। इन कार्यों की जिला कलक्टर टीना डाबी, सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्रसिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, आयुक्त विजय प्रतापसिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से प्रभावी मोनेटरिंग की जा रही है।

रंग रोगन के साथ राजस्थानी लूक – शहर के चौराहों पर रंग रोगन के साथ राजस्थानी लूक भी दिया जा रहा है। सड़कों के डिवाडर पर रंग रोगन, सड़क के दोनों ओर सफेद पट्टी के पौधारोपण के कार्य को प्राथमिकता से कराया जा रहा है। इसकी बदौलत चौराहों एवं सड़कों की तस्वीर बदल गई है।

कृषि मंडी के आगे सड़क निर्माण – नवो बाड़मेर के तहत कृषि मंडी के आगे हाइवे के दोनों तरफ सड़क का निर्माण कराया गया है। अभी तक सड़क क्षतिग्रस्त होने एवं पानी का भराव होने से आमजन को खासी दिक्कतों का सामना करन पड़ रहा था।

दीपावली तक होंगे अधिकतर कार्य – जिला कलक्टर टीना डाबी के मुताबिक हमारा प्रयास है कि बाड़मेर शहर में दीपावली तक अधिकतर कार्यों को पूरा करा लिया जाएं। इसके अलावा शहर में लगातार सफाई अभियान चलाने के साथ प्रतिदिन प्रशासनिक अधिकारी वार्डों में पहुंचकर मोनेटरिंग कर रहे है। नगर परिषद की ओर से चालान काटने की कार्यवाही जारी है। आमजन से लगातार समझाइश भी की जा रही है।

आओ मिलकर बदले बाड़मेर की तस्वीर – जिला प्रशासन एवं नगर परिषद बाड़मेर शहर में सफाई अभियान में जुटे हुए है। इस अभियान में आमजन की भागीदारी जरूरी है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रयास तभी सफल हो पाएंगे, ज़ब आम आदमी जागरूकता के साथ नवो बाड़मेर में अपनी भागीदारी निभाएगा। अब तक इस अभियान को लेकर आमजन में खासा उत्साह है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *