जयपुर । जिला प्रशासन जयपुर कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी (आईएएस ) पहल “सक्षम जयपुर” अभियान के तहत पी एम विद्यालयों मे उप निदेशक महिला अधिकारिता एवम इनाया फाउंडेशन की और से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है!इनाया फाउंडेशन और उप निदेशक महिला अधिकारिता के द्वारा जयपुर शहर एवं जयपुर ग्रामीण के पीएम विद्यालयों के साथ ही गांव गांव जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया जा रहा है इसी क्रम मे अब तक लगभग 25 विद्यालयों के 17000 छात्र छात्राओं को सन्देश दिया जा चुका है इसी क्रम मे पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमू मे प्राचार्या पंकज मीना की उपस्थिति में ‘गुड टच-बेड टच’ जागरूकता कार्यक्रम, ‘बेटी बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजेश डोंगीवाल ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श के बीच अंतर समझाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना था।कार्यक्रम में पॉक्सो एक्ट 2012 की जानकारी दी गई, जिसमें बच्चों के खिलाफ यौन अपराधों से निपटने के लिए कानूनों की विस्तृत जानकारी शामिल थी। इसके साथ ही, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में भी बताया गया और छात्राओं को आत्म रक्षा के गुर सिखाये गए ताकि बच्चे किसी भी आपात स्थिति का उपयोग कर अपनी सुरक्षा कर सकें। इसके अतिरिक्त, बच्चों को ऑनलाइन सुरक्षा के मद्देनज़र पासवर्ड सेट करने के बारे में भी शिक्षित किया गया।
इनाया फाउंडेशन की सचिव नीतिशा शर्मा ने बताया की इनाया फाउंडेशन के द्वारा अब तक जयपुर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के छात्र छात्राओं को इस महत्वपूर्ण विषय पर फाउंडेशन की टीम के द्वारा कार्यशालाओ के माध्यम से जागरूक किया जा चुका है और ये काम निरंतर जारी हैइसी क्रम मे पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौमू में इनाया फाउंडेशन की ओर से टीम कोर्डिनेटर रोहित शर्मा योगेंद्र सैन , अर्पण भट्ट ,दीपक ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित किया। कार्यक्रम में करीब 250 बालक-बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे गंभीरता से समझा। बच्चों को विभिन्न विषयों पर जागरूक करने के साथ-साथ उनसे प्रश्न भी पूछे गए, जिनका सही जवाब देने वालों को कैप, शर्ट, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। स्टाफ ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।