जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नवरात्रा स्थापना (3 अक्टूबर) के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। शर्मा ने कहा कि शारदीय नवरात्र का यह पर्व हमें मातृृ शक्ति की आराधना की प्रेरणा देता है। इस पावन अवसर पर हम सभी समाज में लिंग भेद तथा कन्या भू्रण हत्या जैसी कुरीतियों को समाप्त करने, महिलाओं का सम्मान करने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प लें, जिससे एक सशक्त समाज का निर्माण हो सके और देश प्रगति के नए कीर्तिमान बना सके।
मुख्यमंत्री शर्मा की नवरात्रा स्थापना पर शुभकामनाएं
ram