जयपुर। लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़े आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा- कांग्रेस के नेताओं को मुझसे तकलीफ है, उन्हें मुझसे डर लगता है। इसके साथ ही बेनीवाल ने साफ किया कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन तभी करेंगे, जब उनकी पार्टी को दो सीट पर लड़ने का मौका मिलेगा।
राजस्थान में बीजेपी को हराने के लिए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था। बाकी मुझे गठबंधन की कोई आवश्यकता नहीं थी। मैंने 2014 में भी निर्दलीय चुनाव लड़ा था। 2013 में निर्दलीय चुनाव जीता था। 2018 में पार्टी बनाकर बिना गठबंधन के तीन MLA राजस्थान से जिता कर लाया था। कांग्रेस के कुछ नेता राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन करने के पक्ष में नहीं थे। कांग्रेस के कुछ नेता चाहते थे कि आरएलपी को तोड़ दिया जाए। उनके नेता बाड़मेर से मेरे उम्मीदवार को चुराकर ले गए। अब बड़ी-बड़ी डींगें हांक रहे हैं। जो नेता चुनाव जीता है, वह राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का 6 फीट लंबा झंडा लेकर पूरे चुनाव में घूम रहा था। उसी के आधार पर उसे जीत मिली है।
बिना आरएलपी के पूरे राजस्थान में कांग्रेस की हवा बन ही नहीं पाती। कांग्रेस के नेताओं को अगर फिर भी किसी तरह की गलतफहमी है तो मैं आज इस्तीफा देने को तैयार हूं। राजस्थान में 8 सांसद कांग्रेस से हैं। उनमें से कोई भी दो इस्तीफा देकर फिर से चुनाव जीत कर बता दें। मैं भी फिर से चुनाव लड़कर जीतकर बता दूंगा। जब मैं एनडीए में था, हमने उन्हें 25 सीट जिताई थी। इंडिया गठबंधन में मैंने कहा था कि हम भाजपा को राजस्थान में 15 पार नहीं करने देंगे। आज उन्हें 15 से नीचे लेकर आ गए हैं। जो कहा, वह करके दिखाया है।