बारां। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन में अभिवृद्धि दरों से पेंशन राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला मुख्यालय पर लाभार्थी समारोह कार्यक्रम का आयोजन 27 जून 2024 को प्रातः 11 बजे वीसी के माध्यम से जिला परिषद भवन प्रथम तल में किया जाएगा। लाभार्थी समारोह का आयोजन जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाएगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर दिवांशु शर्मा ने बताया कि जिला स्तर के कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक निशांत सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। ब्लॉक मुख्यालय पर उक्त कार्यक्रम आयोजन के लिए संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा संबंधित विकास अधिकारी (ग्रामीण क्षेत्र हेतु) और संबंधित अधिशाषी अधिकारी (शहरी क्षेत्र हेतु) को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।
संबंधित अधिकारी अपने उपखण्ड क्षेत्र के साथ-साथ ग्राम पंचायत स्तर पर भी उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे और ब्लॉक व ग्राम पंचायत स्तर पर वीसी के माध्यम से जुड़ेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेशनरों से संवाद करेगंे। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी, अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेगें।