बहरोड़। खोहर गाँव में शनिवार को मनीषा हत्याकांड के विरोध में एक बड़ा कैंडल मार्च निकाला गया। यह मार्च महाराणा प्रताप ग्राउंड से शुरू होकर शहीद सरदार सिंह स्मारक स्थल तक गया और वापस ग्राउंड पर आकर खत्म हुआ। इस मार्च में सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया और मनीषा के हत्यारों को फाँसी देने और बेटियों की सुरक्षा के लिए नारे लगाए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक शांत मार्च नहीं, बल्कि अन्याय के खिलाफ एक जनआक्रोश और हुंकार है। सरकार और प्रशासन से मांग : मार्च में शामिल युवाओं ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द फाँसी दी जाए। बेटियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। पूरी घटना की निष्पक्ष और तेज़ जाँच की जाए। युवाओं ने चेतावनी दी कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, उनकी आवाज़ गूंजती रहेगी और वे चुप नहीं बैठेंगे।

बहरोड़ : मनीषा हत्याकांड के विरोध में बहरोड़ में कैंडल मार्च
ram