ब्यावर : जान पर आफत बन रहे जर्जर इमारतो पर चला पीला पंजा

ram

– नगर परिषद ने 17 जर्जर और असुरक्षित भवनों के विरुद्ध कार्रवाई की
ब्यावर। नगर परिषद ब्यावर ने शहर में सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत 17 जर्जर और असुरक्षित भवनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान चिह्नित 17 जर्जर भवनों में से दो भवनों पर बेरिकेडिंग की गई है। 6 भवनों को अभिग्रहित किया गया है। 5 भवनों के मालिकों को स्वयं के द्वारा तोड़े जाने की हिदायत दी गई है। दो भवनों को ध्वस्त किया गया है। दो भवनों को अभी ध्वस्त किया जाना शेष है। सीज किए गए भवनों पर परिषद का ताला लगाकर उन्हें अग्रिम आदेशों तक सीज किया गया है। परिषद ने आमजन को सख्त चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति इन सीज भवनों में प्रवेश न करे। इनका उपयोग या किसी प्रकार की गतिविधि न करे। ताले से किसी प्रकार की छेड़छाड़ न की जाए। उल्लंघन की स्थिति में संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस संपूर्ण अभियान का संचालन नगर परिषद आयुक्त दिव्यांश सिंह के निर्देशन में किया गया। प्रभारी अधिकारी विकास कुमावत और राजस्व अधिकारी ने नेतृत्व किया। इस अवसर पर कार्यवाहक अधिशासी अभियंता पी.एस. गुर्जर, कनिष्ठ अभियन्ता अंजुम अली अन्सारी, एसआई कैलाश चन्द मीणा, हरिराम लक्खन सहित अन्य अधिकारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *