ब्यावर : युवाओं के कौशल विकास व शैक्षिक उन्नयन की दृष्टि से कार्यशाला अत्यंत महत्वपूर्ण

ram

– 10 दिवसीय संगीत निर्माण एवं स्टूडियो तकनीक कार्यशाला का आगाज
ब्यावर। सनातन धर्म राजकीय महाविद्यालय ब्यावर के संगीत विभाग में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा तथा आईक्यूएसी के तत्वावधान में 10 दिवसीय कार्यशाला संगीत निर्माण एवं स्टूडियो तकनीक की कला का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। कार्यशाला 7 से 16 अक्टूबर तक आयोजित होगी। कार्यशाला में प्रतिदिन तकनीकी सत्रों में एक प्रायोगिक तथा एक सैद्धांतिक सत्र होंगे। कार्यशाला के आयोजन सचिव संगीत विभागाध्यक्ष डॉ. दुष्यंत त्रिपाठी ने बताया कि युवाओं के कौशल विकास, तकनीकी ज्ञान संवर्धन तथा रोजगारपरक शैक्षिक उन्नयन की दृष्टि से कार्यशाला अत्यंत महत्वपूर्ण तथा उपयोगी है। स्टूडियो एवं रिकॉर्डिंग तकनीक से विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का विकास कर सकता है। कार्यशाला निदेशक प्रो. नरेन्द्र कुमार वैष्णव ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य प्रो. रेखा मंडोवरा ने कहा कि महाविद्यालय को एक आदर्श शैक्षिक संस्थान तथा अत्याधुनिक संसाधनों युक्त उच्च शिक्षा केंद्र के रूप में प्रोन्नत करने हेतु सामजिक सहभागिता की नितांत आवश्यकता है जिसे महाविद्यालय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों के साथ साथ भामाशाहों के सहयोग से आगे बढ़ाया जा रहा है। कार्यक्रम में भावना सोनी, कविता, निखिल, राज सिसोदिया, किशोर प्रजापति, निश्चय कच्छावा, अविराज, राघव शर्मा ने प्रस्तुतियां देकर समां बाँध दिया कार्यशाला के मुख्य प्रशिक्षक सुशांत एरिअल हैं। एरियल ने कार्यशाला के परिलाभ, संगीत में रोजगार के नए अवसर, तकनीक द्वारा व्यक्तित्व विकास एवं कौशल प्रोन्नयन, रिकॉर्डिंग, मिक्सिंग, एडिटिंग आदि विषयों पर गंभीरता से प्रकाश डाला। महाविद्यालय के 7 विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता भी रहे, उनके आगमन पर मुख्य अतिथि गोयल ने विजेता प्रतिभागियों का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन स्नातकोत्तर छात्राएं अंजलि भोगावत तथा सलोनी गहलोत ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *