ब्यावर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 17 सितंबर (बुधवार) से प्रदेशभर की ग्राम पंचायतों में जनहित और विकास से जुड़े कार्यों द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान गांव-गांव में साफ-सफाई, आधारभूत सुविधाओं का विस्तार और आमजन को योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर विशेष जोर दिया जाएगा। साथ ही, सहकारिता से समृद्धि को साकार रूप देने के लिए सहकार सदस्यता अभियान भी शुरू किया जाएगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिविरों का आयोजन सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार, शुक्रवार और शनिवार उपखंड अधिकारी दिव्यांश सिंह ने टॉडगढ़ सीएचसी व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी श्री दिव्यांश सिंह ने आज टॉडगढ़ में विभिन्न विभागीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टॉडगढ़ का औचक निरीक्षण कर ओपीडी व आईपीडी पंजीकरण, वार्ड व्यवस्था, प्रसुति कक्ष, महिला वार्ड, लेब एवं दवा वितरण प्रणाली की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से सांप व कुत्ते के काटने पर लगाए जाने वाले इंजेक्शन की उपलब्धता की जांच की, जिसमें स्टॉक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाया गया। इसके पश्चात उपखंड अधिकारी ने तहसील कार्यालय टॉडगढ़ के विभिन्न सेक्शनों का अवलोकन किया, जिसमें रजिस्ट्री, कार्यालय कानूनगो एवं विभिन्न राजस्व प्रकरणों की कार्यवाही की जांच की। उन्होंने सभी पटवारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि अधिक से अधिक गिरदावरी कार्य समय पर एवं पारदर्शिता से पूरा किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को आमजन को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण सेवाएँ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ब्यावर : ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों को मौके पर मिलेगी राहत-दिव्यांश सिंह, उपखंड अधिकारी ने टॉडगढ़ सीएचसी व तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया
ram