ब्यावर : अनियंत्रित टेंपो ने फाटक को जोरदार टक्कर मारी, बडा हादसा टला, रेलवे कमी ने मैनुअली फाटक बंद कर ट्रेन को सुरक्षित निकला, आरपीएफ ने टेंपो को जब्त किया

ram

ब्यावर। शहर के मिल रोड फाटक पर बड़ा हादसा होते-होते बचा, जब एक अनियंत्रित टेंपो ने फाटक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से फाटक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और टेंपो फाटक के बीच में ही फंस गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। घटना उस वक्त हुई जब जोधपुर-इंदौर ट्रेन के गुजरने के लिए रेलवे फाटक संख्या एलसी-26 को बंद किया जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार टेंपो फाटक से टकरा गया, जिससे फाटक का बैरियर टूट कर लटक गया। इस दौरान टेंपो फाटक के अंदर ही अटक गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थिति को देखते हुए रेलवे कार्मिकों ने मैनुअली फाटक बंद करवाया और जोधपुर-इंदौर ट्रेन को सुरक्षित तरीके से निकलवाया। आरपीएफ थाना पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह पहला मौका नहीं है जब मिल रोड फाटक पर इस तरह का हादसा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार, फाटक बंद होने के दौरान तेज रफ्तार से गुजरने वाले वाहनों के कारण अक्सर फाटक क्षतिग्रस्त हो जाता है। जिससे यातायात प्रभावित होता है और जानमाल का खतरा भी बना रहता है। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *