ब्यावर। समीप सेंदड़ा थाना क्षेत्र के सबलपुरा गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर एक अनियंत्रित ट्रेलर हाईवे के समीप बने नाले में जा गिरा। घटना में ट्रेलर के चालक और खलासी घायल हो गए। यह घटना रविवार रात्रि को घटित हुई है। ट्रेलर में लोहे के सरिया भरे हुए थे। ट्रेलर ब्यावर से अहमदाबाद की ओर जा रहा था। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर दो भागों में बट गया। हादसे के दौरान ट्रेलर का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रेलर चालक अकरम खान, और खलासी सुनील कुमार निवासी बुलंदशहर उत्तर प्रदेश घायल हो गए जिनका राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय (एकेएच) में उपचार कराया गया।

ब्यावर : अनियंत्रित होकर ट्रेलर के नाले में गिरा-दो टुकडे हुए, हादसे में घायल चालक व खलासी का एकेएच में उपचार
ram


