ब्यावर : शिविर में त्वरित न्याय जिला कलेक्टर के हस्तक्षेप से भूमि विवाद में राहत

ram

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर में तत्काल समाधान से लाभार्थी को मिला न्याय
ब्यावर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत आसन में दिनांक 01 जुलाई 2025 को जनसेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 328 नागरिकों ने भाग लिया और 235 लाभार्थियों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। शिविर में जिला कलेक्टर श्री कमल राम मीना ने स्वयं उपस्थित रहकर जनसमस्याएं सुनीं एवं उनका त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया। इस अवसर पर ग्रामवासी लक्ष्मण सिंह द्वारा एक राजस्व प्रकरण की शिकायत प्रस्तुत की गई। उन्होंने अवगत कराया कि उनके सहखातेदार नेतसिंह ने खसरा संख्या 100, 101, 86, 87, 90, 98 एवं 99 में स्थित अपने हिस्से को विक्रय किया था। परंतु पूर्व में संबंधित राजस्व कार्मिकों द्वारा सहखातेदारों का नाम हटाकर पूरा नामांतरण क्रेता सज्जनसिंह के नाम कर दिया गया था, जिससे उन्हें भूमि के उनके हिस्से से वंचित होना पड़ा। लक्ष्मण सिंह द्वारा कई बार आवेदन देने के बावजूद विभागीय स्तर पर मामले को न्यायालयीन बताकर शुद्धि नहीं की जा रही थी। शिविर में जब यह तथ्य जिला कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत हुआ, तो उन्होंने मौके पर ही तहसीलदार को जांच के निर्देश दिए। जांच में मामला शुद्धि योग्य पाया गया, जिस पर जिला कलेक्टर श्री मीना ने स्वयं आदेशित करते हुए तत्काल नाम शुद्धि करवाई और लक्ष्मण सिंह को राहत प्रदान की। प्रकरण के समाधान पर लक्ष्मण सिंह ने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की और जिला प्रशासन, विशेषकर जिला कलेक्टर श्री कमल राम मीना, उपखंड अधिकारी श्रीमती नीतू मीणा, एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। यह शिविर प्रशासन की संवेदनशीलता, तत्परता एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जिसमें आमजन को त्वरित और प्रभावी राहत पहुंचाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *